Mystery of titanic
Mystery of TITANIC | टाइटेनिक जहाज का रहस्य द आर. एम. एस. टाइटेनिक जहाज अपने समय का दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था इसकी लंबाई लगभग 269 मीटर और ऊंचाई 53 मीटर थी । टाइटेनिक जहाज व्हाईट स्टार नाम की कंपनी द्वारा बनाया गया था जिसके प्रेसिडेंट ए .एस . फरेंक्लीन थे टाइटेनिक जहाज दुनिया का सबसे बड़ा जहाज होने के साथ इसमें जो लग्जरी इस्तेमाल की गई थी वह भी चौकानें वाली थी ।किसी सामान्य आदमी के लिए इस जहां से सफर करना सपने के बराबर था। उस जमाने में इस जहाज को बनाने में 7.5 मिलियन डॉलर का खर्च आया था जो कि आज के समय के 400 मिलियन डॉलर के बराबर है टाइटैनिक जहाज के अंदर दी जाने वाली सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं थी और जिस तरह की सुरक्षा सुविधाओं का इस्तेमाल किया गया था ऐसा माना जाता था कि यह जहाज कभी भी नहीं डूब सकता। Titanic sinking real...


