Red bull vs sting full comparision
Red bull vs Sting energy drink full comparison|
1. रेडबुल vs स्टिंग कंमपैरिजन
दोस्तों ,रेड बुल एक एनर्जी ड्रिंक है जिसमें कैफिन ,टोरिन, ग्लूकोज ,कार्बन डाइऑक्साइड, शुगर ,विटामिन बी, विटामिन B3, विटामिन B5, विटामिन B12, कार्बोनेटेड वॉटर, बेकिंग सोडा और मैग्नीशियम कार्बोनेट उपस्थित होता है। जबकि Sting भी एक एनर्जी ड्रिंक है जिसके अंदर कार्बोनेटेड वॉटर, शुगर ,सिट्रिक एसिड, आर्टिफिशियल फ्लेवर ,माल्टडेक्सट्रिंन, पोटेशियम सल्फेट और केफिन उपस्थित होता है।
1.1 Price comparison-
अगर हम सबसे ज्यादा बिकने वाली एनर्जी ड्रिंक रेड बुल और sting में price की बात करें तो स्टिंग रेडबुल से काफी सस्ता है हमें रेड बुल के एक 250 ml के कैन के लिए 110₹ देने पड़ते है जबकि स्टिंग के 250 ml के कैन का 35₹ प्राइस है ।
1.2 Brand ambassador of red bull-
Cricketer KL RAHUL
2 Brand ambassador of sting-
Acter AKSHAY KUMAR
2.1 Sucess story of redbull-
रेड बुल की शुरुआत साल 1976 में थाईलैंड के अंदर हुई थी जिसका मालिक chaleo yoovidhya नाम का एक स्थानीय व्यापारी था । उस समय थाईलैंड में जापान की एक एनर्जी ड्रिंक lipovitan काफी फेमस थी जो लोगों को एक दवाई की बोतल में मिला करती थी यह एनर्जी ड्रिंक ज्यादा महंगी हुआ करती थी।
जिसकी वजह से इसे सिर्फ अमीर लोग ही खरीद पाते थे और इसी के चलते CHALEO के मन में आया कि एक ऐसी एनर्जी ड्रिंक बनाई जाए जिसे सभी लोग आसानी से खरीद सके । उस समय CHALEO बैंकॉक के अंदर खुद की फार्मास्यूटिकल कंपनी चलाया करते थे उन्होंने LIPOVITAN D के फार्मूले में थोड़ी बहुत फेरबदल करके एक नई एनर्जी ड्रिंक तैयार की और इस नई एनर्जी ड्रिंक का नाम उन्होंने krating daeng दिया।
जहाँ पर krating का मतलब लाल और daeng का मतलब बुल्स होता है यह ड्रिंक थोड़ी समय के बाद थाईलैंड के अंदर काफी पॉपुलर हो गई ।साल 1982 स्ट्रिंग के लिए एक सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ साल 1982 के दौरान फेमस ऑस्ट्रिया के बिजनेसमैन dietrich थाईलैंड का सफर किया लंबी हवाई यात्रा की वजह से jet lag का शिकार हो गए तब उन्होंने इस एनर्जी ड्रिंक की एक बोतल पी ली और इस एनर्जी ड्रिंक को पीते ही उनका jet lag वाकई में ठीक हो गया।
इसके बाद उन्होंने chaleo से एक मीटिंग की और इस कंपनी के 49% हीसेदारी खरीद ली ।डाइट्रीच ने इस एनर्जी ड्रिंक को ऑस्ट्रिया में red bull के नाम से लौंच कर दिया और इस लौंच के समय ही रेड बुल को रेड बुल ने "red bull gives you wings" स्लोगन भी दिया जो कि आज भी वर्ल्ड फेमस है।
3.Success story of sting -
स्टिंग दुनिया की पॉपुलर ड्रिंक में से एक है जो कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकती है और हर साल करोड़ों करोड़ों स्टिंग ड्रिंक के केन पूरी दुनिया में बिक जाते हैं ।यह एक एनर्जी ड्रिंक है जो "पेप्सीको इंडिया होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड" द्वारा बनाई जाती है।
पेप्सीको कंपनी काफी सारे फूड रिलेटेड प्रोडक्ट बनाती है जैसे कुरकुरे ,मिरिंडा जो कि सिर्फ इंडिया में फेमस नहीं है बल्कि पूरे वर्ल्ड में भी फेमस है इस टाइम इस कंपनी के सीईओ roman laguarta है और इंडिया मे सीईओ Indra nooyal है ।
इस ड्रिंक को 2002 में पिक्सिको कंपनी द्वारा लांच किया गया था । स्टिंग ड्रिंक ने अपनी पहली साल में बहुत अच्छी ग्रोथ कर ली थी दिन प्रतिदिन इसकी सेल बढ़ती जा रही थी। मान लो कि लोग इसके एडिक्ट हो हो गए थे जब कंपनी ने फैसला किया कि हम स्टिंग एनर्जी को वर्ल्ड वाइड लॉन्च करेंगे और जो की बहुत सक्सेसफुल रहा और आज भी लोग इसको अपनी डाइट प्लान में शामिल करते हैं।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें